बम्बोरी श्री गंगेश्वर महादेव की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन
निवर्तमान कार्यकारिणी को 2 वर्ष के लिए किया यथावत
रिपोर्टर बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
5 मई
छोटीसादड़ी गंगेश्वर भंडार से निकले ₹28765 ,वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर मंडल विकास कमेटी की वार्षिक सभा की बैठक संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता मंदिर मंडल विकास कमेटी के संरक्षक ठाकुर राव लव कुमार सिंह पवार बंबोरी व चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र मूंदड़ा के सानिध्य में संपन्न हुई।जिसमें निवर्तमान सचिव गोवर्धन आमेटा ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश कियाl तत्पश्चात बैठक में मौजूद समिति के सभी सदस्यों द्वारा पूर्ववत कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। जिसमें चुनाव प्रभारी रमेश चंद्र मुंदडा ने मंदिर विकास कमेटी के पदाधिकारियों को 2 वर्ष के लिए यथावत रखने का प्रस्ताव लिया गया। चुनाव प्रभारी रमेश चंद मूंदड़ा ने बताया कि इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष जगदीश चंद्र भराडिया,उपाध्यक्ष पटेल लक्ष्मीनारायण जनवा,सचिव गोवर्धन आमेटा,कोषाध्यक्ष बगदीराम जनवा,मंत्री गणपत माली,प्रवक्ता किशन जनवा, उकार गमोंर,पुष्कर धाकड़,शंकर वकील,मुकेश आमेटा,महादेव नाथ,बाबूलाल सोनावा,सुरेश नाथ,जगदीश चंद्र भराडिया, लोकेश गहलोत उपस्थित रहे। इससे पूर्व श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर की पूजा अर्चना के पश्चात भंडार खोला गया,जिसमें 28765 रुपए निकलेl
फोटो बंबोरी मंदिर मंडल के पदाधिकारी भंडार से निकली नकदी गिनते हुए।