गुदलपुर गांव में चारभुजा के भंडार से 48645 रुपए नगद प्राप्त हुऐ

रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
20 अप्रैल
बड़ी सादड़ी
उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रति चंद जी का खेड़ा स्थित गुदंलपुर गांव के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री चारभुजा नाथ का भंडार चतुर्दशी बुधवार को खोला गया मंदिर अध्यक्ष पुरणसिह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भंडार से 48645 हजार, रुपए नगद प्राप्त हुएं उन्होंने बताया कि भंडार से निकली राशि को मंदिर में सीसीटीवी कैमरे व मंदिर में चारों ओर कलर करवाने की बात कही गई साथ ही मंदिर कि तरफ से पशुओं के लिए पानी पीने की प्याऊ बनाने प्रस्ताव लिया गया है। यह रहे मोजूद निर्माण कार्य के लिए बाबरूसिह, ऊंकार सिंह, छगनसिंह, राम सिंह, किशन सिंह, लक्ष्मण सिंह, एवं समस्त ग्रामवासी आदि उपस्थित थे यह जानकारी गुदलपर गांव पुरणसिह ने दी।