लियो क्लब बिजयनगर रॉयल का दो दिवसीय धार्मिक भ्रमण रहा अविस्मरणीय

लियो क्लब बिजयनगर रॉयल का दो दिवसीय धार्मिक भ्रमण रहा अविस्मरणीय

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

29 मई

(अजमेर)   बिजयनगर लियो क्लब बिजयनगर "रॉयल" द्वारा 2 दिवसीय धार्मिक भ्रमण कार्यक्रम 27 मई आयोजित किया गया, जिसमें क्लब के कई सदस्यों ने भाग लिया। यात्रियों ने सर्वप्रथम सालासर बालाजी धाम पर दर्शन कर रात्रि विश्राम किया। अगले दिन खाटूश्याम व जीण माताजी के दर्शन का लाभ लिया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लियो क्लब अध्यक्ष अंकुश मुणोत, सचिव आकाश गोखरु, शशांक चोपड़ा, शुभम छाजेड, हर्षित नाबेडा, विकास गोखरु, मोहित पाटोदी, चिरायु जैन, सौरभ लुणावत उपस्थित थे। खाटू श्याम जी दर्शन के पश्चात बोइंग 737 में सभी सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया ,उसके पश्चात गेमिंग जोन में मनोरंजक खेल का आनंद लिया। यह यात्रा सभी के अविस्मरणीय रही।सभी ने अपने संस्मरण सुनाते हुए यात्रा को आनंददायक बताया। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम रखने की इच्छा जाहिर की।