राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का मिनी राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का मिनी राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न

रिपोर्टर बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

17 अप्रैल

   प्रतापगढ़, राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का मिनी राज्य स्तरीय सम्मेलन,पेंशनर भवन प्रतापगढ़ में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय जी सोनी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महिला संयोजिका श्रीमती सुनीता भाटी ,श्रीमती सरोज कुमावत प्रदेश,महिला,उपाध्यक्ष ,भीलवाड़ा महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सनाढ्य, संगठन के प्रदेश संरक्षक मेघ सिंह चौहान, उदयपुर के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी भाटी, ब्यावर के जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह जी भाटी ,जोधपुर के जिला अध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह जी ,चित्तौड़गढ़ के जिला महामंत्री कान सिंह सुवावा, प्रदेश प्रतिनिधि विद्याधर दशोरा, प्रदेश कार्यालय मंत्री महेंद्र सहवाल, प्रदेश महामंत्री अमिताभ जी सनाढय ,प्रदेश सभाध्यक्ष नारायण सिंह जी पंवार, अजमेर महिला अध्यक्ष मुदिता गोठवाल, ज्योति तलानी सहित प्रदेश कार्यकारिणी के कई सदस्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं राधाकृष्णन जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई हुई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रदेश उपाध्यक्ष नितेश जी सोमानी के द्वारा स्वागत भाषण कर अतिथियों का आदर सत्कार एवं स्वागत किया गया। तत्पश्चात भाई श्री दीपक पंचोली संगठन के प्रमुख संरक्षक के द्वारा प्रतापगढ़ शिक्षकों को आने वाली मुख्य समस्याएं जैसे बजट का समय से नहीं मिलना या समय के पश्चात मिलना। किताबों का सत्र के अंतिम समय में विद्यार्थियों तक पहुंचना जैसी समस्याओं के बारे में प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। मनीष जी बैरागी जिला सभा अध्यक्ष के द्वारा अपनी स्वरचित कविता शिक्षकों की प्रेरणा के लिए बोली गई एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सभी विषयों के लिए जो सामान प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं तो क्या गणित विषय का शिक्षक और संस्कृत विषय के शिक्षक दोनों लगातार 5 साल तक अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं। यह केवल संस्कृत विषय में हो सकता है गणित असंभव नहीं है ।ठीक उसी प्रकार वरिष्ठ व्याख्याता वर्ग में भी देखा जाए तो फिजिक्स पढ़ाने वाले शिक्षक और हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षकों के बीच मापदंड समान है इस आधार पर विज्ञान वर्ग और इंग्लिश वर्ग के शिक्षक सम्मान के पात्र बड़ी मुश्किल से होते हैं ।अतः इसको वर्ग के अनुसार डिवाइडेड कर दिया जाए एवं पारितोषिक की राशि भी कम कर दी जाए ताकि सभी शिक्षकों को सम्मान होने का बराबर मिल सके ।अरनोद ब्लॉक अध्यक्ष विशाल भट्ट ने उदयपुर संभाग के द्वारा विज्ञान वर्ग की डीपीसी तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में नहीं करने पर रोष जताया और अपनी प्रमुख समस्या प्रदेश अध्यक्ष महोदय के सामने रखी कि न्यायालय का आदेश होने के बाद भी किस कारण से डीपीसी रुकी हुई है। इसका पता नहीं लग रहा है ।इसी क्रम में प्रेमचंद रैदास के द्वारा बीएलओ को अपने कार्य से मुक्त कर उनको केवल शिक्षा का कार्य ही करने दिया जाए और बीएलओ को कार्य जो पंचायत सहायक शिक्षक लगाए गए हैं। जिनको अप मानदेय भी अच्छा मिल रहा है उनको यह कार्यभार सौंपा जाए। विजेष टेलर ने RKSMBK की परीक्षा पद्धति में वर्क बुक के पेपर और परीक्षा में आए पेपर के बारे में उत्पन्न हुई समस्या का समाधान चाहा ।जाकिर हुसैन सर ने शिक्षकों की प्रतापगढ़ जिले में आने वाली समस्त समस्याओं के समाधान करने की बात कही।प्रदेश प्रतिनिधिमंडल में से महामंत्री अमिताभ जी सनाढ्य ने संगठन की रूपरेखा एवं उसके परिचय के बारे में जानकारी प्रदान करें और शिक्षक के क्या कर्तव्य हैं उस से अवगत कराया । जोधपुर के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी भाटी के द्वारा एक प्रेरणादायक गीत पधारो म्हारे देश की एक भव्य प्रस्तुति दी गई। उदयपुर जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी भाटी के द्वारा संभाग स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शिक्षक वर्ग श्रीमान से संपर्क करें ।उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा ।इसे आश्वासन के साथ अपना उद्बोधन दिया गया मैडम श्रीमती प्रेरणा सनाढ्य ने भी उद्बोधन दिया ।श्रीमती सुनीता भाटी मैडम ने संगठन की कार्यशैली के बारे में बताया और कहा कि शिक्षिकाओं को जो सीसीएल लीव का फायदा मिल रहा है वह राधाकृष्णन शिक्षक संघ की देन है। क्योंकि नवंबर 2016 में अजमेर में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में 8 मई 2016 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री वासुदेव नानी 3000 से अधिक महिलाओं को आपके द्वारा इकट्ठा किया गया और इस मांग को पुरजोर तरीके से रखा गया। तत्कालीन शिक्षा मंत्री के द्वारा इसको मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रेषित कर इसके ऊपर विचार किया गया एवं अंत में को लागू किया गया। अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय जी सोनी का ओजस्वी तेजस्वी पूर्ण उद्बोधन संपन्न हुआ। जिसमें आप ने बताया कि एकमात्र ऐसा संगठन है जो निशुल्क सदस्यता रखता है ।किसी भी सदस्य से कोई शुल्क कोई राशि नहीं ली जाती। केवल जो पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य हैं वही मिलकर आपसी सहयोग से समस्त कार्य को संपन्न करते हैं। सदस्यों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता और उनकी समस्याओं का हल किया जाता है । शिक्षक तभी शिक्षक होता है जब वह बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करें। यह कार्य शिक्षा का महत्वपूर्ण कार्य दूसरी बात आपके द्वारा बताई गई कि शिक्षक को किसी न किसी संगठन से जरूर जोड़ना चाहिए क्योंकि राज्य के समस्त संगठन एक होकर कार्य करते हैं नाम अलग-अलग है। लेकिन कार्य सबके एक हैं‌। राधाकृष्णन शिक्षक संघ से आप जुड़े हैं तो घड़ी डिटर्जेंट का स्लोगन आपके द्वारा प्रयोग किया गया पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें इस बात पर हंसी के ठहाके लगे और वहां बैठे हुए शिक्षिका सेना एवं शिक्षक सदस्यों के द्वारा यह कहा गया कि हम पहले विश्वास करते हैं इस्तेमाल तो हमने किया ही नहीं हमें पहले से ही आप पर पूरा विश्वास है इसलिए हम लोग राधाकृष्णन शिक्षक संगठन से जुड़े हैं। एक स्वर में यह बात प्रदेश अध्यक्ष के पास पहुंची तो बहुत प्रसन्न हुए। डीपीसी की समस्या का आपके द्वारा यह कहा गया कि सबसे पहले ज्वाइंट डायरेक्टर से सोमवार कल से ही बात चालू की जाएगी। उनसे कारण का पता लिया जाएगा उसके बाद शिक्षा निदेशक से बात की जाएगी और अंतिम बात शिक्षा मंत्री जी से की जाएगी। लेकिन आपकी डीपीसी का समाधान किया जाएगा। अगर किसी प्रकार का कोई न्यायालय का मामला नहीं फंसा हुआ है तो आपकी dpc100% करवाएंगे। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सोनगरा के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।कार्यक्रम का ओजस्वी पूर्ण तरीके से संचालन राजेश जी शुक्ला जिला मंत्री और कौन बनेगा करोड़पति में ₹100000 के विजेता राहुल जी शर्मा जिला उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतापगढ़ जिले के राधाकृष्णन संगठन की वर्किंग टीम का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग रहा। पिछले 10 दिनों से व लगातार कार्य करती रही प्रतापगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अखिल खान, केशव दास वैष्णव, अभिषेक शर्मा बजरंगगढ़, धमोतर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद राठौड़, मैडम पूजा राठौड़, रचना दवे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीतल सिंह देवड़ा, प्रतापगढ़ ब्लाक अध्यक्ष मोनिका गायरी, जिला उपाध्यक्ष जया राणावत ,पदमा ठाकुर, मोनिका ट्रेलर, n सरिता मेडम, रानू बरोलिया ,अनिल कुमार ट्रेलर, भूपेंद्र तिवारी, कमलेश भारद्वाज ,लोकेश टेलर ,विजेश ट्रेलर ,अफजल अहमद आंकी, हरीश टेलर, अविनाश सुथार ,हरिप्रसाद सुथार ,जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार पंचोली और देवीलाल मीणा, पटेलिया गिरीश लालचंदानी, राहुल टेलर ,धरियावद ब्लॉक अध्यक्ष ,मांगीलाल जी गाँचा, धर्म सिंह शेखावत ,भोल सिंह शेखावत,दीपक,सहरिया ,सीतेश जी ,भारत सिंह जी राव ,धीरज शर्मा, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, आशीष शर्मा ,गणपत लाल जी मीणा ,राहुल सोनी ,चंद्रेश धोबी ,अनिल पुरोहित, गोकुल सिंह जी कानावत, दीपक कुमावत जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि सदस्य हेमन्त खांडया ,दिलीप गुर्जर, मोहित बम, सौरभ भटेवरा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा , इस्माइल अजमेरी, प्रदीप शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।