अफीम उत्पादक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री चौहान को सौंपा ज्ञापन

अफीम उत्पादक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री चौहान को सौंपा ज्ञापन
अफीम उत्पादक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री चौहान को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

11 मई

मन्दसौर    अफीम उत्पादक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान को सीतामऊ जनसभा में विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन, ज्ञापन में मांग रखी है कि भारत सरकार ने जिन किसानों के ऊपर सिपिएस पद्धति के नियम में पट्टे जारी किए हैं उन्हें आने वाली नई अफीम नीति में पुनः चिरा पद्धति में सम्मिलित किए जाएं व 1997/98 में कटे हुए सभी अफीम पट्टे सभी अफीम किसानों को जारी किए जाएं। घटिया के नाम पर जिन किसानों की पेलेन्ट्री रिपोर्ट न मिलने के कारण वंचित रहे सभी किसानों को आने वाली नई अफीम नीति में पट्टे जारी किए जाएं। डोडे चूरे को एनडीपीएस एक्ट से हटाकर आबकारी मे शामिल किया जाए। समिति के प्रतिनिधि मांगीलाल मालवी खानूखेड़ा, रामलाल मालवीय बांस खेड़ी,बन्शीलाल धाकड राजपूरा छोटी सादड़ी राजस्थान। नरसिंह डांगी टिडवास मन्दसौर मध्यप्रदेश आदि।