मानवता से बढ़ कर कोई सेवा नहींः समाजसेवी लक्ष्मीलाल दर्जी
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
18 जून
बड़ीसादड़ी बांसी - बोहेड़ा रेलवे स्टेशन पर भारत विकास परिषद द्वारा दी जा रही है जल सेवा, यह सेवा यात्रियों के मन को खूब भा रही है। बांसी - बोहेड़ा रेलवे स्टेशन पर भारत विकास परिषद इकाई बोहेड़ा की ओर से जल सेवा की जा रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से यह सेवा प्रारंभ की गई है। जो लगातार चल रही है। इस पुनीत कार्य में भारत विकास परिषद के साथ - साथ अन्य समाजसेवी भी इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। उदयपुर से बड़ीसादड़ी आने वाली ट्रेन एवं बड़ीसादड़ी से उदयपुर जाने वाली ट्रेन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को पूरे मनोभाव से जल सेवा दी जा रही है। मानवता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। यह विचार बांसी - बोहेड़ा रेलवे स्टेशन के परिसर की सफाई करते हुए बोहेड़ा के समाजसेवी एवं स्वच्छता के प्रहरी लक्ष्मी लाल दर्जी ने व्यक्त किये। आपको बता दें कि यह स्वच्छता का पूजारी लक्ष्मी लाल दर्जी रोज किसी किसी सार्वजनिक स्थान पर अपनी बाईक पर झाड़ू, बाल्टी, खपच्ची, फावड़ा, करनी, हथोड़ा व कटर आदि सामग्री लेकर पहुंच जाते हैं। उस सार्वजनिक स्थान की सफाई भी करते हैं और दूसरे लोगों को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित भी करते हैं। सार्वजनिक स्थान पर लगे किसी पौधे को पानी पिलाना इनको बहुत अच्छा लगता है। कई बार दर्जी अपने घर से पानी साथ लेकर जाते हैं और इन्हें पौधों को सींचते देखा जा सकता है। बरसों से बोहेड़ा के शमशान भूमि में पर्यावरण के प्रति लगन के चलते घर से पानी ले जाकर पौधों को बड़ा किया है। आज भी प्रतिदिन शमशान में जाना एवं पौधों की सार संभाल कर इनको पानी देना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी ने बताया कि यह जल सेवा का कार्य भारत विकास परिषद एवं क्षेत्र के समाजसेवी लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसमें आर ओ का ठंडा पानी यात्रियों को पिलाया जाता है। रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पेयजल की कोई सुविधा न होने के कारण बोहेड़ा भारत विकास परिषद ने यह कार्य संभाला है। भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता यात्रियों को पानी पिलाने के बाद परिसर की साफ - सफाई एवं झाड़ियां को हटाने का कार्य भी करते हैं। भारत विकास परिषद की मेहनत अब रंग लाने लगी है। रेलवे स्टेशन स्वच्छता के दृष्टिकोण से चमकता हुआ नजर आने लगा है। प्रतिदिन सेवा देने में कई लोग पर बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। जिसमें प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जैन, पूरण प्रकाश शर्मा, मदन लाल शर्मा, शिक्षक सुशील लड्ढा, रमेश जोधपुरा, प्रहलाद पुष्करना, ललित खटीक, गोपाल सोनी, कृष्णार्जुन 'पार्थभक्ति' व महेश अग्रवाल सहित कई सदस्य सम्मिलित है।