51 किलो की माला से होगा सहकारिता मंत्री गौतम दक का जन्म दिवस पर स्वागत

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
सहकारिता मंत्री गौतम दक के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आज
बड़ीसादडी। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक के 47 वें जन्मदिवस पर आज बांसी - बोहड़ा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित आसावरा माता मन्दिर परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न होगा। युवा शक्ति संस्थान के टीनसा धींग, चमन सिंह सारंगदेवोत व शिक्षक सुशील लड्ढा ने बताया कि राज्य मंत्री गौतम दक के शुभचिंतकों ने इस महा रक्तदान शिविर में 300 से अधिक रक्तवीर रक्तदान करेंगे। सभी रक्तवीरों के साथ - साथ अब तक 46 बार रक्तदान किये जाने पर मंत्री गौतम दक बड़ीसादड़ी के अरुण कंठालिया को भी सम्मानित करेंगे। मंत्री दक का उनके जन्म दिवस पर शिविर स्थल पर टीम टीनसा की ओर से 31 केक व आतिशबाजी के साथ 51 किलो फूलों से बनी माला से स्वागत भव्य स्वागत किया जायेगा। इस रक्तदान महा शिविर को सफल बनाने के लिए बड़ीसादड़ी विधानसभा के कई संगठन मदद कर रहे हैं। जिसमें आसावरा माता मन्दिर मण्डल, युवा शक्ति संस्थान, गौतम दक मित्र मण्डल, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, सेवा उदयपुर संगठन, पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान, बार एसोशिएशन व शुभचिंतक सम्मिलित हैं। रक्त संग्रहण का कार्य उदयपुर महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय व भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर के चिकित्सकों की दो टीमों द्वारा किया जायेगा। शिविर आरंभ होने से पूर्व मंत्री गौतम दक का क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। बोहेड़ा के शिक्षक बाबूलाल पोरवाल व उनकी धर्मपत्नी भी इस शिविर में रक्तदान करेंगे। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को फल एवं देसी गाय का गर्म दूध व जलेबी आदि की व्यवस्था की गई है। शिवर स्थल पर मदद के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी तत्परतापूर्वक सेवाएं देंगे। मुकेश माली ने बताया कि संयोग से युवा शक्ति के टीनसा धींग का भी जन्मदिवस इसी दिन होने से टीनसा धींग का मंत्री दक अभिनंदन करेंगें।