जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें- डॉ. सौम्या झा

जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें- डॉ. सौम्या झा

(दिलखुश टाटावत)
देवली। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कार्मिक परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिला कलेक्टर ने माह के तीसरे गुरुवार को भारत निर्माण सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं को सुनकर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं वीडियों कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निस्तारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक, चारागाह एवं सिवायचक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर कहा कि इन अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएं। जिला कलेक्टर ने परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। उपखंड पीपलू के मदारीपुरा ग्राम निवासी जगमाल मेव ने नहरों के कारण हो रही परेशानी को दूर करने, ग्राम कुरेड़ी के रामभजन ने मंदिर से अतिक्रमण हटाने, ग्राम सिसोला के ग्रामीणों ने राजस्व रिकार्ड में अंकन करने, उपखंड उनियारा के ग्राम सुरेली के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम सैदरी के छोगालाल गुर्जर ने भूमि पर जबरन मिट्टी डालने, रूपवास के हनुमान जाट ने अवैध खनन परिवहन रोकने, टोंक शहर के गोल डूंगरी निवासी तेजमल सैनी ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, मिश्रा कॉलोनी के कमलेश सैनी ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम दूनी के रामकिशन माली, मालपुरा के अब्दुल रउफ, शफीक अहमद, बशीर अहमद एवं इलियास नकवी ने जीपीएफ का बकाया भुगतान दिलाने, टोंक तहसील के ग्राम महुवा कॉलोनी के रामगोपाल ने शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम अरनियामाल की अनिता देवी पीएम किसान सम्मान निधि दिलाने, ग्राम पराना के काशीराम गुर्जर ने खातेदारी भूमि से गलत ट्रेस बनवाने, ग्राम सिरस के भाग्यवती जोगी ने रास्ता खुलवाने, रतन देवी ने सिक्युरिटी राशि का भुगतान करने, उपखंड उनियारा से आए अबरार अहमद ने वार्ड नंबर 20 से अतिक्रमण हटाने, काला बाबा पुरानी टोंक के निवासियों ने लोहे के स्थान पर सीमेंट का खंभे लगाने एवं मिश्रा कॉलोनी वासियों ने कच्चे नाले में अवरोधक हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जनसुनवाई में टोंक शहर के जफर खान ने बड़ वाली मस्जिद पर नाला बनवाने एवं सीमाज्ञान करने, कुम्हारों की चौकी निवासी रामगोपाल ने अतिक्रमण हटवाने, धन्नातलाई के विकार खान ने सीवरेज कार्य में लापरवाही करने, टोंक के ग्राम तारण से आए मो. अली ने रास्ते पर अतिक्रमण होेने, ग्राम चंदलाई के राकेश गुर्जर ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम रहमानदिया के कैलाश मीणा ने भूखंड का पट्टा जारी करने, सोलंगपुरा के कालूराम सैनी ने खेत में जाने का रास्ता खुलवाने, चिड़ियांे की बाड़ी के बालुराम सैनी ने अतिक्रमण हटाने, पुरानी टोंक के लतीफ ने अतिक्रमण हटाने एवं शहर की अंबिका कॉलोनी के नाला निर्माण कराने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जनसुनवाई के दौरान टोंक के ग्राम मंडावर के मांगीलाल ने कृषि कनेक्शन कराने, टोंक शहर के मेहंदी बाग के रामबाबू ने अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने एवं फुल बाग बहीर की काली देवी ने मकान की राशि दिलाने, बाबूलाल ने पट्टा जारी करवाने तथा ग्राम बमोर के रामसिंह ने मिलावटी पेट्रोल की जांच करने की गुहार लगाई।
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त, जलदाय, राजस्व विभाग समेत संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम रामरतन सौंकरिया, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं जावेद अली, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा, जिला मत्स्य विकास अधिकारी मेघचंद मीणा, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर के तहत टोंक व मालपुरा में शिविर आज
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह 2024 के तहत प्रशासन गांवों की ओर अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में जिले में 24 दिसंबर तक सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर प्रशासन गांवों की ओर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सहायक निदेशक लोक सेवाएँ जावेद अली ने बताया कि शुक्रवार, 20 दिसंबर को टोंक एवं मालपुरा एवं 23 दिसंबर को देवली एवं उनियारा में कैंपों का आयोजन होगा। कैंपों में आमजन की जनसुनवाई कर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संपर्क पोर्टल एवं केंद्र सरकार के सीपीग्राम पोर्टल से प्राप्त लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही, विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित की जाएगी।