मोदी बोले- कांग्रेस ने नॉर्थ - ईस्ट को ATM बना लिया था : कहा- दिल्ली से बैठकर रिमोट से सरकार चलाते थे ; हमने 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी माना
पीएम ने कहा- पहले जहां नॉर्थ - ईस्ट में पहले डिवाइड की पॉलिटिक्स चलती थी , उसको हमने डिवाइन में बदला है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनावी राज्य नगालैंड के दीमापुर पहुंचे । उन्होंने यहां अपने संबोधन में नॉर्थ - ईस्ट को लेकर पहले की कांग्रेस सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला । PM ने कहा- कांग्रेस ने नॉर्थ - ईस्ट को ATM माना हुआ था । सरकार का पैसा जनता तक नहीं , बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था । कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया । दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी , लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ - ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है । नागालैंड को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी NDA को मिला है । नॉर्थ - ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि ' अष्ट लक्ष्मी ' मानते हैं । हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो । बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं । अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता । देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके , उनकी समस्याओं का समाधान करके । पहले जहां नॉर्थ - ईस्ट में डिवाइड की पॉलिटिक्स चलती थी उसको हमने डिवाइन में बदला है । नगालैंड के लिए हमारा मंत्र है- पीस , प्रोग्रेस और प्रॉसपैरिटी । PM ने कहा- नगालैंड के विकास के लिए पीस , प्रोग्रेस और प्रोसपेरिटी का मंत्र दिया । थोड़ी देर में शिलांग पहुंचेंगे PM , रोड शो करेंगे नगालैंड के दीमापुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री कुछ ही देर बाद मेघालय पहुंचेगे । वे शिलांग में रोड शो करेंगे , साथ ही तुरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे । बता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है । मेघालय में चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी की यह पहली और आखिरी रैली होगी । त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में नतीजे दो मार्च को आएंगे । दो दिन पहले मेघालय सरकार ने तुरा में सुरक्षा का हवाला देते हुए PM मोदी की चुनावी रैली को परमिशन देने से इनकार कर दिया था । यह रैली पीए संगमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में होने वाली थी । वेस्ट गारो हिल्स जिले में होने वाली रैली को परमिशन न मिलने पर भाजपा ने मेघालय सरकार पर निशाना साधा था । मेघालय विधानसभा सीटें- 60 , बहुमत- 31 मेघालय में 2018 में 59 सीटों पर चुनाव हुए थे । कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं । BJP को यहां महज 2 सीटें ही मिल सकी थीं । नेशनल पीपुल्स पार्टी ( एनपीईपी ) को 19 सीटें मिली थीं । इसने पीडीएफ और एचएसपीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई । इन्होंने मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस ( एमडीए ) बनाया । यहां पिछले तीन महीनों से पार्टियां चुनावी मोड में हैं । कांग्रेस ने 40 और NPP ने 58 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है । मेघालय- नागालैंड में चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें ... राहुल बोले : मेघालय में भाजपा के साथ है तृणमूल राहुल ने पिछले बुधवार को शिलांग में चुनावी रैली की । इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ - साथ TMC पर भी निशाना साधा । उन्होंने लोगों से कहा कि आप TMC का इतिहास जानते हैं । बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं । उनकी परंपरा को पूरी दुनिया जानती है । TMC गोवा में गई और चुनाव के दौरान खूब पैसा खर्चा किया , क्योंकि उनका उद्देश्य BJP की मदद करना था । मेघालय में भी TMC का मकसद भाजपा को सत्ता में लाना है । पूरी खबर यहां पढ़ें ... नागालैंड - मेघालय में हिंदुत्व नहीं , स्थानीय मुद्दे हावी