पत्रकार अनिता धिताल ने नेश्नलिष्ट पिपल्स पार्टी नेपाल के अध्यक्ष श्री इंद्र बहादुर थापा जी से की मुलाकात जो पार्टी के सभापति भी है l

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
विशेष रिपोर्ट संवाददाता अनिता धिताल नेपाल
नेपाल 10 जुलाई 2022 को नेश्नलिष्ट पिपल्स पार्टी नेपाल के केन्द्रीय सदस्य और साधारण सदस्य की आगमन बढ रही हैं l इस पार्टी के अध्यक्ष श्री इन्द्र बहादुर थापा जी है l और बहुत अच्छे भिजन और कुछ अलग सोच लेकर आए हैं l जय स्वाभिमान जय मातृभूमि जय राष्ट्रवाद के नारे के साथ लोगों का प्रभाव बढ रहा है। कुछ केन्द्र समिति के पदाधिकारी के आगमन से चार चांद लग गए हैं l कार्यक्रम के दौरान श्री गोपाल बहादुर थापा, श्री प्रा.आन्नद प्रसाद प्याकुरेल, श्री युवराज श्रेष्ठ, निहाल दैनिक समाचार की नेपाल की वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिता कुमारी धिताल कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही l