बुल बुला महादेव मंदिर परिसर में सत्संग का हुआ आयोजन
रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
18 अप्रैल
रघुनाथपुरा,
धानावेजी गांव में बुल बुला महादेव मंदिर परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया नया खेड़ा गांव सर्वप्रथम मोहन सिंह द्वारा गणपति वंदना के साथ सत्संग का शुभारंभ किया गया नया खेड़ा धावडीया गांव देवीलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि एक सोमवार तक दर्शनार्थियों,को निःशुल्क भोजन कि व्यवस्था कि गई सत्संग सुनने केलिए आस पास गांव महीला व पुरुष सत्संग में बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा देवीलाल मीणा कि और से बाहर से आए साधु संतों तिलक व उपहरना पहनाकर स्वागत किया गया यह सत्संग भोर रात्रि तक चली यह जानकारी देवीलाल मीणा ने दी