साहु समाज ने कर्मा बाई जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया

साहु समाज ने कर्मा बाई जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया

 रिपोर्टर बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

17 अप्रैल

छोटीसादड़ी,  प्रदेशाध्यक्ष अलका शाहू पंचोली तेली पि.वै.महासभा राजस्थान जिला प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी कर्मा बाई जयंती महोत्सव में उपस्थित होकर तेल घाणी बोर्ड बनाने के लिए मुहिम पेश की और मातृशक्ति व पुरुष जन को शक्ति प्रदर्शन के लिए तौर तरीके एवं राजस्थान सरकार से अपील की व बोर्ड बनाने की मांगों को पूरी करने के लिए संगठन के लिये मजबूती व प्रेरणा जागृत की, सभी गणमान्य एवं वरिष्ठ महिलाओंऔर पुरुषों एवं युवा जन को तेल घाणी बोर्ड बनाने एवं संगठन को मजबूत करने व एकता प्रदर्शन के लिएअवगत कराया छोटीसादड़ी तेली समाज मां कर्मा, कर्मा बाई जयंती महोत्सव में, प्रतापगढ़ से ढाई सौ महिला पुरुष एवं, छोटी सादड़ी से 300 महिला पुरुषों ने भाग लिया जिसमें मंचासीन प्रांतिक तेली समाज महासभा के वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ जी सोलंकी ,बंसी लाल जी रायवाल ,बंसी लाल जी नाकेदार दशोरा ,कैलाश जी इंदौरा,शौकीन जी, आत्माराम जी,श्याम जी मंगरोला उदयपुर,देवराज जी भीलवाड़ा, से गणमान्य सदस्य उपस्थित थे मंच संचालन छगन लाल जी छोटीसादड़ी वालों ने किया बहुत ही स्पष्टता के साथ संतोषप्रद मंच संचालन किया।