धाकड़खेड़ी को आदर्श जैविक ग्राम बनाने को लेकर जागरूकता बैठक हुई संपन्न
संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
8 जुन
भीलवाड़ा कट्स संस्थान द्वारा स्वीडिश सोसायटी फॉर नेचर कंजर्वेशन के सहयोग से राजस्थान में उपभोक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सतत उपभोग की गतिविधियों एवं जैविक उत्पादन को बढ़ाते हुए जीवन शैली की संस्कृति का विकास करना प्रो स्कोप परियोजना के तहत बुधवार को मांडलगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय धाकड़ खेड़ी में ग्राम स्तरीय जागरूकता आयोजित गतिविधि की गई , बैठक की शुरुआत गोवर्धन लाल पारीक ने की कट्स द्वारा संचालित परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बैठक का प्रारंभिक उद्बोधन दिया गया इसके पश्चात के कटस संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी गौरव चतुर्वेदी ने धाकड़खेड़ी को आदर्श जैविक गांव बनाने हेतु सुझाव दिए एवं परियोजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विचार रखें। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक देवेंद्र साहू ने जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मिट्टी का सरंक्षण जैव उर्वरक प्रबंधन कीट प्रबंधन एवं किचन गार्डन से संबंधित तकनीकी जानकारी के बारे में बताया गया सरपंच राधाबाई धाकड़ ने जैविक खेती करना एवं जैविक खाद तैयार कर उसका अपने क्षेत्र में उपयोग करना बताया जैविक जागरुक व्यक्ति मांगीलाल धाकड़ ने आदर्श ग्राम बनाने के लिए प्लास्टिक की वस्तुओं का कम प्रयोग करना वृक्षारोपण करना जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे आदि विचार रखे कट्स के कार्यक्रम सहायक गोवर्धन लाल पारीक ने सभी किसानों के सुझाव लेते हुए बैठक संपन्न की, कार्यक्रम में जैविक किसान जमुना लाल धाकड़ , आशा सहयोगिनी उर्मिला धाकड़ सहित 80 महिला पुरुष किसानों ने भाग लिया।