केली ग्राम में बीज बैंक की बैठक हुई संपन्न

केली ग्राम में बीज बैंक की बैठक हुई संपन्न
प्रहलाद उपाध्याय किसानों को अपने अनुभव बताते हुए

संवादाता बंशीलाल धाकड़ राजपुरा

29 सितंबर 

निंबाहेड़ा,  पंचायत ग्राम केली में वैदिक कृषि फार्म पर एक दिव्य पारंपरिक बीज संरक्षण की जागरूकता बैठक आयोजित हुई। केली के क्रांतिकारी क्रांतिकारी प्रह्लाद उपाध्याय ने बताया कि बैठक में कट्स ह्यूमन डेवलपमेंट कैंड्रा चितौड़गढ़ सेठिन ने आयोजित की थी। बैठक में ग्राम पंचायत केली के किसानों ने भाग लिया। कट्स की कार्यक्रम अधिकारी गायत्री देवी ने पारंपरिक बीज को संरक्षित करने के विस्तार से चर्चा की। उपाध्याय ने जैविक खेती कर अपनी खेती को बंजार होने से उछाह का आवाहन किया। सभी किसान भाईयों से कम से कम अपने जैविक अनाज, दालें, सब्जी, फल, का उत्पादन कर अपनी दैनिक आवश्यकता में उपयोग लेकर कृषक बिमारियों से बचने का आह्वान करते हुए सभी को संकल्प लें। बैठक में गोपाल काछी, जगन्नाथ गायरी, हीरा लाल खटीक, राकेश मेघवाल, मुकेश मेघवाल,