प्रधानाचार्य काउंसलिंग में समस्त रिक्त पदों को प्रदर्शित करने की उठाई मांग

प्रधानाचार्य काउंसलिंग में समस्त रिक्त पदों को प्रदर्शित करने की उठाई मांग

रिपोर्टर बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

20 अप्रैल

चित्तौड़गढ़, राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन चित्तौड़गढ़ जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गौड़ अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद गौड़ ने की,कार्यक्रम में जिला महामंत्री कान सिंह सुवावा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने 1 मई से होने वाली प्रधानाचार्य काउंसलिंग में समस्त रिक्त पदों को प्रदर्शित करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया की आगामी 1 मई 2023 से प्रधानाचार्य पद पर पदस्थापन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य पद पर पदस्थापन किया जाएगा। राजस्थान शिक्षक संघ (राधाकृष्णन ) ने पूर्व में भी आग्रह प्रस्तुत किया था कि काउंसलिंग में समस्त रिक्त पदों को 1 सप्ताह पूर्व प्रदर्शित किया जाए। परंतु अभी तक निदेशालय द्वारा इस बारे में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। संगठन को अंदेशा है कि प्रधानाचार्य पद की आगामी काउंसलिंग में भी चुनिंदा पदों को ही प्रदर्शित किया जाएगा । यह काउंसलिंग में भाग ले रहे विशेष वर्गों एवं महिलाओं सहित सभी अभ्यर्थियों के हितों के विपरीत कदम होगा । और यह प्रक्रिया राहत के बजाय परेशानी बढ़ाने वाली रहेगी। ऐसे में शिक्षकों की पदोन्नति से संबंधित अधिकारियों को समस्त काउंसलिंग में सभी रिक्त पदों को कम से कम एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित करने का निर्देश प्रदान कर अनुग्रहित करें । कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री लाल सिंह अमराणा, प्रदेश प्रतिनिधि अनिल शर्मा, शिक्षिका सेना की संयोजिका जुला लोढ़ा,कोषाध्यक्ष देवीलाल न्याती, सुनील कुमार पलोड़,दीनदयाल नारायणी वाल, सतीश दशोरा, प्रेमचंद सालवी, शक्ति सिंह राव, आबिद हुसैन, त्रिलोक शुक्ला, तिलकेश टेलर, लोकेंद्र सिंह राव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।