88 युनिट हुआ रक्तदान, सेवा उदयपुर के सहयोग से

88 युनिट हुआ रक्तदान, सेवा उदयपुर के सहयोग से
88 युनिट हुआ रक्तदान, सेवा उदयपुर के सहयोग से

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा 

17 अगस्त

उदयपुर   स्वतंत्रता दिवस पर सेवा उदयपुर के सहयोग से आज ठोकर चौराया आयड़ मेन रोड टाइटेनियम ओफिस पर सेवा उदयपुर की और से सभी रक्तवीरो की तरफ से शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सेवा उदयपुर की चार दिन की मेहनत पर 88 युनिट डोनेशन हो गया। सेवा उदयपुर के प्रहलाद जणवा ने बताया कि इस शिविर मे पेसिफिक उमाड़ा टीम ने रक्तसंग्रह किया। आज इस शिविर में बहिनों एवं माताओं ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर सेवा उदयपुर परिवार ने सभी रक्तवीरो को प्रमाण पत्र देकर व दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। शिविर से पहले टाइटेनियम ओफिस पर ध्वजारोहण किया गया। और रक्तदान शिविर में आज इस अवसर पर कई रक्तविकारों के द्वारा शहिदो के गीत भी गाये गये। यह शिविर सेवा उदयपुर के चार दिन के प्रयास से सफल हुआ।