आवां कस्बे में तूफान ने मचाई तबाही

आवां कस्बे में तूफान ने मचाई तबाही

रिपोर्ट राजेन्द्र भील

आवां। कस्बे में आंधी बरसात तेज हवाएं चलने के कारण ग्रामीणो के घरों के टिन सेट मकानों से उड़कर काफी दूर चले गए और नीचे गिरने के बाद छोटे छोटे टुकड़ों में बदल गये। आवां पटवारी को सुचना देकर अवगत कराया गया पटवारी ने आश्वासन दिया कि कल आवां पहुंच कर मोके पर पहुंच कर रिपोर्ट बनाने का आसवासन दिया। ग्रामीणो में आज का दिन  डर सा महसूस हुआ।