कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर में बुझाई गई आग, ट्रेलर में भरे थे सीमेंट के कट्टे

कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर में बुझाई गई आग, ट्रेलर में भरे थे सीमेंट के कट्टे

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के समीप शनिवार देर शाम एक ट्रेलर में भीषण आग लग गई। कुछ देर में यह ट्रेलर भभक गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ एक्टिव हो गया तथा दमकल को मौके पर बुलाया। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर ने बताया कि ट्रेलर में सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे। किन्हीं कारणों से ट्रेलर में आग लग गई और कुछ ही देर में यह ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गया। लगातार आग बढ़ती गई। जिससे धमाके भी होते रहे। सूचना पर देवली पुलिस उपअधीक्षक रामसिंह के निर्देशानुसार पुलिस ने दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने तमाशबीन लोगों को हटाकर आग पर काबू पाया। वही दूसरी लेन पर हादसे के बाद करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते लोग परेशान रहे। पुलिस ने तत्काल दूसरी लाइन से यातायात सुचारु कराया तथा लोगों को राहत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर दो दमकलों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेलर चालक आग लगने के बाद फरार हो गया। लिहाजा यहां किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिर भी मामले में पुलिस जांच कर रही है।