जनसेवक शिवजी ने पिता के निधन पर बेटे की प्राथमिक से उच्च शिक्षा निशुल्क की घोषणा की

(दिलखुश टाटावत)
देवली। देवली उनियारा जन सेवक शिवजी सरोली अपनो के सुख दुख के कार्यक्रमो मे क्षेत्र कै विभिन्न गांवो रूपवास,अलीगढ ,बामनिया ,कुंडेर ,उनियारा, टोंक उपस्थित रहे।जगह जगह काफी स्वागत सम्मान किया उनियारा मे युवा साथियो ने जबरदस्त शानदार स्वागत अभिन्नदन किया जहा भी पह़ुचे वहा अपनो का काफी स्नेह मिला इस दौरान रूपवास गांव मे आकस्मिक निधन से पिता का निधन हो गया पुत्र की कम उम्र मे परिवार का पालन पोषण करने वाला भी नही इस संकट की घडी मे डॉ शिवजी चौधरी संकटमोचन बनकर उभरे बच्चे की आखं से निकले आस़ूओ को पुछकर कहा की आज से कक्षा 6 से लेकर उच्चा शिक्षा तक का सम्पूर्ण खर्च शिव पब्लिक शिक्षा समिति वहन करेगी स्कूल, कॉलेज व छात्रावास उपस्थित परिवारजनो व ग्रामीणो की आखे छलक गयी ऐसे विरले होते है आपकी उदारता व महानता से काफी प्रभावित हुए सभी ने हाथ जोडकर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन आभार धन्यवाद व्यक्त किया की जनसेवक हो तो डॉ शिवजी चौधरी जैसा परोपकार सेवा भाव का संकल्प लेकर जनता दुख दर्द मे सहभागी बन रहे है ।
शिवजी चौधरी लगातार 15 वर्षों से देवली उनियारा में अपनों के सुख-दुख के कार्यक्रम में हमेशा उपस्थित होकर अपना सहयोग करते आए हैं तथा देवली उनियारा में होने जा रहे उपचुनाव में स्थानीय उम्मीदवार के रूप में प्रबल रूप से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं, क्षेत्र से भी अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।