ओलंपिक खेलों का सफल आयोजन होः एसडीएम राजावत

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
19 जून
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारी को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
बड़ीसादड़ी । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफल आयोजन हो इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं रहे। यह बात एसडीएम बिंदुबाला राजावत ने ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजन समिति की बैठक में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बोहेड़ा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कही। एसडीएम राजावत ने कहा कि गत वर्ष भी उपखंड में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफल एवं बेहतरीन आयोजन हुआ था। इस वर्ष भी सभी के सहयोग से इस खेल महाकुंभ को बेहतरीन तरीके से संपन्न कराना है। एसडीएम राजावत ने कहा कि खेल अनुशासन के साथ जीना सिखाते हैं। ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का यह अच्छा अवसर है। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिताओं के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। जिसमें खेल मैदान, खेल सामग्री, टेंट व्यवस्था, पेयजल, खेल प्रमाण पत्र व पुरस्कार आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सरपंच गोपाल मालू, बीसीएमओ भावेश चंपावत, तहसीलदार नरेंद्र औदिच्य, सीबीईओ लक्ष्मीकांत चौबीसा, विकास अधिकारी दीपक चौधरी व प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी, पीईईओ चांद मल मेनारिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगू सिंह मीणा, नर्बदा शंकर पुष्करणा, नाना लाल शर्मा व मांगू गिरी गोस्वामी आदि मौजूद थे।