शिव महापुराण कथा का हुआ आयोजन हजारों की संख्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
28 अगस्त
निंबाहेड़ा के समीपवर्ती ग्राम पंचायतअरनोदा में उमड़ा भक्तो का जनसैलाब बालाजी मंदिर ग्राम अरनोदा में समस्त ग्राम वासीयों द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा के प्रवक्ता पण्डित श्री ललित जी राजपुरोहित ( महागढ़ वाले) को सुनने के लिये गांव व आस पास के गांवों से ग्रामीण श्रद्धालुओं की भीड़ कथा श्रवण हेतु भारी संख्या में आ रहे है। ग्रामीण युधिष्ठिर पाटीदार ने बताया की रविवार को शिव महापुराण कथा के 7 दिवसीय ज्ञानसागर व्यास गद्दी पर विराजमान पंडित ललित जी राजपुरोहित ने प्रत्येक अक्षर का अर्थ बताते हुए बताया कि प्र से प्रभु, सा साक्षात, द से दर्शन यानि प्रभु का साक्षात दर्शन। उन्होंने आगे अपने प्रवचन में शिव महिमा के बारे में बताया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ शिव महापुराण कथा श्रवण कर रहे हैं। भारद्वाज ने बताया कि 28 अगस्त को श्री शिव महापुराण कथा का विश्राम होने जा रहा है। जहां प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक यज्ञ अनुष्ठान उपरांत 11 से 2 बजे कथा का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल नीमच भजन गायक पर किया जाएगा उसके पश्चात महाआरती व महा प्रशादी का आयोजन किया गया है। पूज्य गुरुदेव द्वारा कथा में भगवान शंकर महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि कथा के महात्म्य को सुन लेने मात्र से ही मानव जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि भोले शंकर की महिमा अपरंपार है। उनकी महिमा के रहस्य को कोई भी नहीं जान सकता है। जो भी भक्त उनकी आराधना करता है इससे कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। श्री शिवमहापुराण कथा का जो अमृत पान करता है या शिव भक्ति करता है उसे शिव लोक की प्राप्ति होती है। सभी को शिव भक्ति करनी चाहिए। कथा के श्रवण से पुण्य प्राप्ति होती है। उन्होंने आगे बताया कि गाय, माता, पिता व संतों की सेवा करने व आशाीर्वाद लेने से आयु में वृद्धि होती है और सुख समृद्धि आती है। इनका आर्शीर्वाद व मंदिर, सत्संग तथा धार्मिक अनुष्ठान में लिया हुआ प्रसाद हमेशा फलदायी होता है। इस अवसर पर अरनोदा एवम आसपास के समस्त ग्रामवासी वरिष्ठ जन उपस्थित थे।