रमेश जी माली की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रमेश जी माली की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
रमेश जी माली की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा 

18 जुलाई 

छोटी सादड़ी। स्थानीय हिन्दू धर्मशाला में स्व. रमेश जी माली की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन रक्षक सोसायटी एवं माली समाज के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को समझाना और जरूरतमंदों की सहायता करना था। 

 रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रमुख अतिथियों द्वारा किया गया।

सैकड़ों लोगों ने इस नेक कार्य में हिस्सा लिया और 44 जनों ने रक्तदान किया। रक्त संग्रहण रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने रमेश जी माली के समाज सेवा में योगदान को याद करते हुए उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई। रक्तदान शिविर की सफलता ने रमेश जी माली की स्मृति को जीवंत कर दिया और समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया। रक्तदान शिविर में 14 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया तथा 3 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में रेडक्रॉस नीमच की टीम में आये स्टाफ ने भी रक्तदान कर जीवनरक्षक होने का आभास करवाया। शिविर में जीवनरक्षक के डॉ मथुरालाल धाकड़, अमृतलाल बंडी, अशोक सोनी, प्रदीप व्यास, रमेश पारीक कांतिलाल दक लोकेश जायसवाल, लोकेश आर्य, प्रवीण शर्मा समाज सेवी जगन्नाथ सोलंकी, मार्तंड राव मराठा, प्रकाश कुमावत, विमल वया, रमेश उपाध्याय, घनश्याम माली, अमित खण्डेलवाल, रियाज भाई, सुभाष पाटीदार, देवीलाल कुमावत, विजय माली, रोहित माली, राहुल माली, तथा परिवारजन उपस्थित रहे। शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी, नीमच के सत्येंद्र सिंह राठौड़ एवं टीम द्वारा रक्त कलेक्शन किया गया।