अज्ञात चोरों ने देवाक माता मंदिर के दान पत्र को बनाया निशाना

अज्ञात चोरों ने देवाक माता मंदिर के दान पत्र को बनाया निशाना

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा 

13 अप्रैल 

छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत भाट खेड़ी के स्थित मानपुरा खालसा गांव के देवाक माता मंदिर से कुछ अज्ञात चोर दान पात्र को उखाड़ कर ले गए जो देवाक माता चौराया से 3 किलोमीटर दूर कालाकोट के जंगलों में मिला ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बसंतीय नवरात्रि व शारदीय नवरात्रि में दान पत्र खोला जाता है। अभी चल रही बसंती नवरात्रि समापन के दिन दान पात्र खोला जाना तय था। लेकिन उससे पहले ही कुछ अज्ञात चोर दान पत्र को ही उखाड़कर ले गए।