पीने के पानी व नाली निर्माण सुलभ कराने को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
20 सितम्बर
बड़ीसादड़ी, वार्ड नं. 01 नाहरजी का खेड़ा नगरपालिका बड़ीसादड़ी वर्तमान समय में हमारे यहां कोई भी पेयजल नल और नाली निर्माण की समुचित सुविधा उपलब्ध नही होने से समस्त ग्रामवासियों को विकट परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर हमने संबधित विभाग को भी पुर्व में लिखित रूप से कई बार अवगत करा दिया गया है। मगर अभी तक संबंधित विभाग द्वारा कोई समाधान नही हुआ है। आम जनता बहुत ही परेशान है। अतः आप से निवेदन है कि आप उक्त प्रकरण को दर्ज कर अविलम्ब कार्यवाही कर हमें राहत प्रदान करावे। हम सदैव आपके आभरी रहेंगे। ये रहे उपस्थित नगर पालिका पार्षद प्रेमी बाई श्यामू बाई रामी बाई मोहनी बाई काशी राम कुशबा बाई भगवानी बाई डाली बाई नारायणी बाई नानी जानी बाई इंद्रा बाई रामचंद्र जगदीश गोटी लाल राजू सिंह आदि।