शेखावत चित्तौड़गढ़ में करेंगे जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

शेखावत चित्तौड़गढ़ में करेंगे जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
शेखावत चित्तौड़गढ़ में करेंगे जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा 

24 अक्टूबर 

चित्तौड़गढ़ भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक धर्मेंद्र सिंह शेखावत चित्तौड़गढ़ में करेंगे जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज सेवी कान सिंह सुवावा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ ने संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि, धर्मेंद्र सिंह शेखावत मूलतः बड़ा गाँव तहसील उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट ,सितंबर 2017 से सितंबर 2020 तक इंडियन ऑयल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके है। आप निदेशक पद पर नियुक्ति के दौरान इंडियन ऑयल कम्पनी द्वारा राजस्थान में इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा CSR के माध्यम से बहुत से सामाजिक सरोकार के कार्य किए । जिनका संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार है - चित्तौड़गढ़ में 9.90 करोड के विकास कार्य, हिंगोनिया गऊशाला में 30 करोड़ रुपया का बायोगैस प्लांट का निर्माण, राजस्थान में 9 सरकारी हॉस्पिटलों में कोविड-19 काल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण,ऑक्सीजन कनस्तरों की सप्लाई ,खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट्स का व्यापक रूप में वितरण ,विभिन्न सरकारी हॉस्पिटल , स्कूलों में सार्वजनिक जगहों पर शौचालयों का निर्माण एवं जोधपुर व बाड़मेर ज़िलों में PHD राजस्थान के माध्यम से 380 हैंडपंपों का निर्माण इत्यादि कार्यों के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल गढ़ पाछली में व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुवावा में,लगभग-लगभग 12-12 लाख के शौचालय का निर्माण भी जौहर स्मृति संस्थान के पूर्व संयुक्त मंत्री कान सिंह सुवावा के निवेदन पर करवाए थे । वर्तमान में श्री शेखावत 26 जून 2023 से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निदेशक के रूप में अपना दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडी के अमराणा के संस्था प्रधान एवं संयोजक देवेंद्र सिंह सोलंकी ने उत्साह व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसे महान समाजसेवी को जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता (छात्र छात्रा) के मुख्य अतिथि के रूप में पधारने पर सामरी पीईईओ के सभी ग्रामवासियों , अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया। प्रतियोगिता के पीईईओ अयूब खान ने बताया कि दिनांक 26 अक्टूबर 2023 गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह शेखावत निदेशक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,अति विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह झाला जिला कोषाधिकारी चित्तौड़गढ़, अध्यक्षता राजेंद्र कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़, विशिष्ट अतिथि मोहित सिंह शेखावत महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चितौड़गढ़, विजय सिंह सी एस आर आदित्य सीमेंट सावा चितौड़गढ़ ,श्रीमती जया रानी राठौर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,ओम मेनारिया ए डी ओ प्रारंभिक शिक्षा ,संदीप अम्बष्ठ रीजनल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सामरी के कुका लाल डांगी ,, सीएसआरसी ग्रुप आदि पधारेंगे। मुख्य निर्णायक पारस टेलर ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता की सभी तैयारी अच्छी चल रही है। इसको सफल बनाने के लिए सभी शारीरिक शिक्षक व अध्यापक गण स्टाफ लाल सिंह अमराणा, चावण्ड सिंह दातड़ा, प्रदीप दशोरा, जगदीश खटीक , शंकर सिंह राठौड़ ,अख्तर खान ,हरि किशन खटीक अपने तन मन से लगे हुए हैं।