अच्छे कार्य करने में समस्याएं बहुत आती है लेकिन वह कार्य सफल होकर ही रहते हैं - साध्वी निष्ठा दीदी सरस्वती
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
6 सितम्बर
छोटीसादड़ी
आज गांव महुडिया में गौ कथा के छठे दिन साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी ने अपने मुखारविंद से कहा कि चाहे सामाजिक कार्य हो या धार्मिक कोई भी अच्छे कार्य हो उन कार्यों को करने में समस्या बहुत आती है। लेकिन वह कार्य हमेशा सफल होते हैं और प्रत्येक व्यक्ति को समाज के लिए धर्म के लिए और देश के लिए हमेशा समय देना चाहिए। गांव के राजकुमार जणवा ने बताया कि आज इस अवसर पर अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री चंद कृपलानी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर रमेश गोपावत रामचंद्र माली भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मोतीलाल जणवा पंचायत समिति सदस्य मुकेश आमेटा जिला परिषद सदस्य दलपत मीणा भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार जनवा सहित कई ग्राम वासी एवं भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।