मुंझवा ने तीन मैचों पर किया कब्जा ग्रामीणों में भारी उत्साह

मुंझवा ने तीन मैचों पर किया कब्जा ग्रामीणों में भारी उत्साह
22अगस्त
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र विनायका में आयोजित हुआ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में मुंझवा से खेलते हुए जय सिंह पूरा की टीम ने तीन खेलों टेनिस बॉल महिला ,रस्सा कसी महिला ओर टैनिस बॉल पुरुष पर अपना कब्जा जमा कर सर्वाधिक खेलों में जीत दर्ज करने का खिताब अपने नाम किया
। ज्ञात रहे सीतामाता के समीपस्थ की टीम ने क्रिकेट जैसे खेल में अपना परचम लहरा कर यह साबित कर दिया की हौंसला ओर लगन के सामने मंजिल बौनी लगने लगती है । मुंझवा टीम से जुड़े हुए कमलेश धाकड़ ने बताया कि यह जीत टीम के सामूहिक प्रयासों परिणाम हे । ब्लॉक स्तर पर एक साथ तीन टीमों के जिला लेवल पर पहुँचने की खुशी से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला । सभी विजेता खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने स्वागत अभिनंदन किया ।