ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता में धनेतकलां टीम ने बाजी मारी
चित्तौड़गढ़ 22 अगस्त। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबाल मैच में धनेतकलां टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता में धनेतकलां टीम ने बाजी मारी
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ 22 अगस्त।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबाल मैच में धनेतकलां टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक सतीश चन्द जोशी ने बताया की
16 अगस्त से 22 अगस्त इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता में धनेतकलां की टीम द्वारा फुटबाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन से प्रभावित खेलप्रेमी भामाशाहों ने एक खिलाड़ी को हाथों हाथ नगद ईनाम भी दिया। विजेता टीम जिला स्तर पर चित्तौड़गढ़ पंस का प्रतिनिधित्व करेगी। विजेता टीम का चित्तौड़गढ़ पस प्रधान देवेन्द्र कंवर सहित विद्यालय स्टाफ व खेलप्रेमियों ने भव्य स्वागत किया।