सिरडी से दमदमा तक रोड का राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया शिलान्यास, डेढ़ किलोमीटर की रोड के लिए होंगे 75 लाख खर्च।

चित्तौड़गढ़।सिरडी से दमदमा गाव तक बनने वाली रोड का शुक्रवार को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शिलान्यास किया।

सिरडी से दमदमा तक रोड का राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया शिलान्यास, डेढ़ किलोमीटर की रोड के लिए होंगे 75 लाख खर्च।

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़।सिरडी से दमदमा गाव तक बनने वाली रोड का शुक्रवार को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में बस्सी सरपंच जनक सिंह चुंडावत, सौरभ कोठारी , कोमल खटीक, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह राणावत, गंगाराम धाकड़, सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उदय लाल रेगर, शांतिलाल धाकड़, मानपुरा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रेगर, उपसरपंच कालुराम जटिया, दमदमा के कांग्रेस कार्यकर्ता कन्हैयालाल गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजू भील, हीरालाल गुर्जर, शंकर भील, उदयलाल गुर्जर, ठेकेदार मनोज यादव  आदि मौजूद थे।