बिनोता महंगाई राहत केम्प में पहुंचे एडीएम सुराणा शिविर का लिया जायजा

बिनोता महंगाई राहत केम्प में पहुंचे एडीएम सुराणा शिविर का लिया जायजा
बिनोता महंगाई राहत केम्प में पहुंचे एडीएम सुराणा शिविर का लिया जायजा

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

एसडीएम सीरवी ने बाटे राहत कार्ड

12 मई

निम्बाहेड़ा    बिनोता कस्बे के सीनियर सेकंडरी स्कूल में राज्यसरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गाँवो के संग अभियान एवम महंगाई राहत केम्प के दूसरे दिन चितौड़ एडीएम शैलेश सुराणा ने कैम्प में पहुँच कर शिविर का जायजा लिया शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से लाभ की जानकारी ली। बिनोता ग्राम पंचायत सरपँच ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में दूसरे दिन एसडीएम रमेश सीरवी पुनाडिया तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा विकास अधिकारी सविता राठौड़ ने समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को बुलाकर समाधान करवाया एस डी एम रमेश सीरवी पुनाडिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना ,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन मनरेगा अन्नपूर्णा फ्रूट पैकेट योजना इंदिरा ग़ांधी गैस सिलेंडर योजना मुख्य मंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू बिजली निशुल्क योजना कृषि एवम कामधेनु पशु बीमा योजना की जान कारी देते हुवे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थि इन योजनाओं का पंजीयन करवाकर लाभ उठावेेंं, निम्बाहेड़ा एस डी एम रमेश सीरवी पुनाडिया ने बताया कि बिनोता ग्राम पंचायत क्षेत्र में 3 प्रकारण आबादी विस्तार के आये थे बिलांनाम जमीन को आबादी में सम्मिलित की गई जिससे वहाँ निवासरत करीब 200 परिवारों को राहत मिलेगी कार्यवाही करते हुवे आबादी में सम्मिलित करने के लिए विकास अधिकारी सविता राठौड़ को कार्यवाही के निर्देश दिये। सीरवी पुनाड़िया ने बताया कि आबादी विस्तार से इस क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के पट्टे मिल सकेंगे सरपँच ईश्वर लाल मीणा ने आबादी विस्तार की स्वीकृति के लिए एस डी एम सीरवी का आभार जताते हुवे बताया कि बरसो से इस क्षेत्र में आबादी है मकान बनाकर रह रहे है लेकिन उनके पास पट्टे नही थे शिविर प्रभारी एस डी एम रमेश सीरवी पुनाड़िया ने बताया कि केम्प में 153 खाताशुद्धि ,146 नामांतरण,7आपसी बटवारे 3806 रजिस्ट्रेशन हुवे महंगाई राहत रजिस्ट्रेशन कॉर्ड 1130 बनाये गए अन्य प्रकरण का निस्तारण किया गया उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समस्याओं के समाधान की कार्यवाही की गई निम्बाहेड़ा एस डी एम रमेश सीरवी पुनाड़िया तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा विकास अधिकारी सविता राठौड़ सरपंच ईश्वर लाल मीणा अभय बाफना केलाश दुबे गन्नी मोहम्मद मंसूरी ऑफिस कानूनगो ओमप्रकाश शर्मा नायब तहसीलदार दीपेश कांत परमार अम्बालाल तेली पटवारी राजेश मेघवाल मुकेश बैरवा महेध राज पुरोहित प्रेम सिंह राठौड़ प्रभुलाल जाट ग्रामविकास अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा डॉक्टर विक्रम गिडवानी बिजली विभाग के जे ई एन अभिनव चावला, प्रेम सिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधि एवम सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे बिनोता फोटो बिनोता में मंहगाई राहत केम्प में एसडीएम सीरवी कार्ड वितरित करते हुवे।