ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त अध्यापक की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त अध्यापक की मौत

(दिलखुश टाटावत)
देवली।राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर पनवाड़ मोड़ के समीप एक कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत शिक्षक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे शिक्षक के बड़े भाई गंभीर घायल हो गए। जिन्हें चिकित्सको को उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण उन्हें जयपुर लेकर जा रहे हैं। दरअसल यह हादसा देवली गांव निवासी दो भाइयों के साथ हुआ। बताया गया कि दोनों भाई रविवार सुबह चांदली गांव की ओर जा रहे थे। इस बीच पनवाड़ मोड़ के कट पर जयपुर की ओर से आए एक कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई बाइक समेत करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए गए। हादसे में सेवानिवृत शिक्षक मोहनलाल मोरलिया पुत्र धन्नालाल मोरलिया की मौके पर ही मौत हो गई। मोहनलाल देवली गांव निवासी व हाल निवासी प्रताप कॉलोनी वार्ड नं 10 है। जबकि उनके बड़े भाई लादूराम मोरलिया पुत्र धन्नालाल निवासी, देवली गांव वार्ड नं 4 है, जो गंभीर घायल हो गए लादूराम है गंभीर घायल हादसे के बाद दोनों भाइयों को यहां देवली अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. किशनलाल मीणा ने जांच किए जाने के बाद मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि लादूराम मोरलिया के गंभीर घायल होने पर डॉ. किशनलाल ने बताया कि लादूराम के सिर पर चोट आई है। वहीं हाथ व पैर कुचलने से पूरी तरह डैमेज हो गए। लिहाजा उन्हें प्राथमिक उपचार व पट्टी कर हायर सेंटर के लिए भेजा जा रहा है। घायल लादूराम का बाया पैर पूरी तरह से कुचल गया। सूचना पर परिजनों व ग्रामीणों की लगी भीड़ हादसे की सूचना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। दर्जनों ग्रामीण, परिजन व रिश्तेदार यहां चिकित्सालय पहुंचे। वहीं यहां मृतक व घायल के पुत्रों का विलाप देखा नहीं गया। परिजन अपने पिता व ताऊजी को देखकर बुरी तरह बिलख पड़े। जिन्हें साथ आए लोग ढांढस बंधाते रहे। देवली गांव के पूर्व सरपंच राजबहादुर रेगर ने बताया कि दोनों भाई सुबह चांदली माता जी के धोक लगाने जा रहे थे। इस बीच में हादसा हुआ। बाइक के पास पूजा सामग्री बिखरी हुई थी। इससे इस बात की पुष्टि हो रही है। सूचना पर देवरी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सैयद जावेद मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी ली तथा पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गए।