अमन व मोहित का नीट में हुआ चयन

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। घाड़ निवासी अमन पुत्र गणेश मूंदड़ा का नीट यूजी 2023 परीक्षा में चयन हुआ। इससे परिजनों में खुशी का माहौल है। पिता गणेश मूंदड़ा ने बताया कि अमन को जनरल केटेगरी में 6026 वी रैंक तथा ईडब्ल्यूएस में 526 वी रैंक ऑल इंडिया स्तर प्राप्त हुई है। उसने कोटा कोचिंग से तैयारी की है। मां आशा देवी का भी सफलता में योगदान रहा है। इसी तरह चांदली के उथरना निवासी मोहित पुत्र मानसिंह मीणा का नीट परीक्षा में चयन हुआ है। परिजनों में अपने बच्चों के डॉक्टर बनने के सपने को साकार होते देखकर खुशी का माहौल है।