मोबाइल लौटाकर ईमान का परिचय दिया

(दिलखुश टाटावत)
देवली। सड़क पर मिला मोबाइल एक युवक ने उसके मालिक को लौटाकर अपने ईमान का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार यह युवक यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र ठागरिया है। जिन्हें सड़क पर मोबाइल मिला था। मोबाइल की पड़ताल किए जाने पर यह फोन हनुमान नगर निवासी राकेश मीणा का निकला। रूपेंद्र ने राकेश मीणा को सूचना देकर उन्हें यह मोबाइल वापस लौटा दिया है। इस पर पीड़ित राकेश मीणा ने रूपेंद्र का आभार व्यक्त किया तथा रूपेंद्र के नए कार्य की प्रशंसा की है।