मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर की प्रताप कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने स्वयं तथा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का गुरुवार को यहां थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला पीड़ित व सेवानिवृत्ति फौजी कैलाश चंद मरेठा ने दर्ज कराया है। इसमें बताया कि गत 11 फरवरी दोपहर 3 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठकर पत्नी सोना देवी से बातचीत कर रहे थे। इस बीच श्याम सिंह राजपूत निवासी नाडी थाना सावर हाल निवासी प्रताप कॉलोनी आया, जो झगड़े की बात को लेकर उलाहना देने लगा। इस बीच दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इससे गुस्साए श्याम सिंह अपने घर से सरिया लाया तथा उसके तथा उसकी पत्नी के साथ सरिया से मारपीट करने लगा। जिससे उनके चोटे आई है। वही सरिया से पीड़ित का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। इसके अलावा जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक करेंगे।