राज्यस्तरीय टॉप टेन में शामिल इनामी अपराधी डिटेन, घाड़ पुलिस की कार्रवाई

राज्यस्तरीय टॉप टेन में शामिल इनामी अपराधी डिटेन, घाड़ पुलिस की कार्रवाई

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। उपखंड के घाड थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राज्य स्तरीय टॉप टेन में शामिल एक इनामी अपराधी को हिंडोली के जंगलों से धर दबोचा। घाड थाने के हेड कांस्टेबल विनोद शर्मा ने बताया कि मुखबीर द्वारा जानकारी मिली कि राज्य तरीय टॉप टेन 5000 रूपये का ईमामी फरार अपराधी कमलेश उर्फ लाडया पुत्र रामकरण उर्फ भूरा जाति मोग्या निवासी हथौना हाल देवली भांची थाना बरोनी जिला टोंक, हिण्डोली के जंगलों में घुम रहा है। जिस पर थाना घाड से विनोद कुमार ने हिण्डौली पहुंचकर वांछित अपराधी कमलेश उर्फ लाडया को हिण्डौली के जंगल से डिटेन कर लिया। उक्त ईतला थानाधिकारी राधाकिशन मय चालक रामभजन ने हिण्डौली पहुंचकर अपराधी कमलेश उर्फ लाडया को डिटेन कर थाने लेकर आये। थानाधिकारी राधाकिशन ने बताया कि आरोपी राजस्थान के कई थानों का वांछित अपराधी है तथा राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। इस पर ₹5000 का इनाम भी घोषित है। टोंक जिले के 4 पुलिस थानों में आरोपी के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं तथा टोंक जिले के ही 4 थानों में कई मामलों में आरोपित फरार चल रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को डिटेन करने में घाड़ थाने के हेड कांस्टेबल विनोद शर्मा की विशेष भूमिका रही।