नवनिर्मित मकान में चोर घुसे, गश्त बढ़ाने की मांग

नवनिर्मित मकान में चोर घुसे, गश्त बढ़ाने की मांग

(दिलखुश टाटावत)
देवली।  कुचलवाड़ा कला ग्राम पंचायत के मानसरोवर कॉलोनी निवासी एक जने ने हनुमान नगर पुलिस को अपने नवनिर्मित मकान में चोर घुसने की रिपोर्ट दी है यह रिपोर्ट ओमप्रकाश मीणा ने दी। इसमें बताया कि 27 जनवरी की रात एक से दो बजे के करीब अज्ञात चोर उनके जयपुर-कोटा बाईपास फौजी ढाबा के पीछे स्थित मकान में पहुंचे तथा ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। घर इस दरमियान सूना था। हालांकि मकान नवनिर्मित है। इस वजह से यहां कोई सामान नहीं था। इसकी वजह से पीड़ित को नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पीड़ित ने उक्त क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। रिपोर्ट में मांग की है कि बेवजह इधर-उधर घूमने वाले तथा खाली प्लाटों पर बैठकर शराब पीने वालों पर लगाम लगाई जाए।