उपखंड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों एवं प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

उपखंड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों एवं प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

(दिलखुश टाटावत)
देवली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा और पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने संयुक्त रूप से उपखंड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों एवं प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो इसकी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम एवं पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की मतदान बूथों पर आधारभूत सुविधाओं (एएमएफ) का आकलन करें। अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जो समस्याएं सामने आई उनकी पुनरावृत्ति ना हो इसकी पूर्व में ही कार्य योजना बना ली जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ सूचनाएं साझा करें, ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग को अवैध शराब की रोकथाम, वाणिज्य कर विभाग एवं बैंक अधिकारियों को संदिग्ध लेनदेन पर नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में चुनाव की दृष्टि से संवेदनशील पॉकेट को चिन्हित करें। अवैध हथियार, मादक पदार्थ, मदिरा के परिवहन को रोकने की सुनिश्चिता करें। बैठक में उप वन संरक्षक मरिय शाइन ए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, एडीएम उम्मेदी लाल मीणा, डीटीओ संपत राम वर्मा, कोषाधिकारी अवधेश शर्मा, जिला वाणिज्य कर अधिकारी प्रभुलाल मीणा, जिला आयकर अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा, जिला आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश स्वर्णकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।