140 विद्यार्थियों का दल फील्ड विजिट हेतु रवाना

(दिलखुश टाटावत)
देवली। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली के 140 विद्यार्थियों का दल पीएम श्री योजना के अन्तर्गत ग्रीन स्कूल गतिविधि के तहत प्राकृतिक स्थलों के एक दिवसीय भ्रमण हेतु बुधवार को रवाना हुआ। व्याख्याता सत्य प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि विद्यालय से 60 विद्यार्थियों का एक दल राजकीय हाईटेक नर्सरी दैवड़ावास व 80 विद्यार्थियों का अन्य दल कोटा जिले के प्राकृतिक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ। साथ ही व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण हेतु व्यावसायिक शिक्षा के 50 विद्यार्थियों का एक अन्य दल कोटा की औद्योगिक इकाइयों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ। प्रधानाचार्य रमेश चंद मीणा ने सभी दलों को आज सुबह 9:00 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।