अब जयपुर कोटा जैसी आधुनिक सुविधा देवली शहर के लव कुश हॉस्पिटल में

अब जयपुर कोटा जैसी आधुनिक सुविधा देवली शहर के लव कुश हॉस्पिटल में

(दिलखुश टाटावत)
देवली। अब जयपुर कोटा जैसे शहर में नहीं है जाने की जरूरत हाँ अब देवली शहर के लव कुश हॉस्पिटल में डैंटल की सेवाएं O.P.G मशीन के साथ हुई शुरू हैं डॉक्टर नूतन मीणा ने बताया की अब लव कुश हॉस्पिटल में दांतों सम्बंधित इलाज डिजिटल O.P.G मशीन के साथ किया जाएगा उच्च क्वालिटी के ब्रेसेज लगाकर टेडे-मेडे व बाहर निकले दाँतों को सीधा कर उनकी खुबसूरती एवं कार्यक्षमता बढ़ाना।स्माईल डिजाईन द्वारा दाँतों को और खुबसूरत बनाना,जबड़े के सभी प्रकार के फ्रेक्चर का वाईरिंग एवं प्लेटिंग व्दारा ईलाज अति आधुनिक ईप्लान्टेशन  जबड़े में फसी हुई आड़ी-तिरछी अक्लडाड को निकालना। मुँह के कैंसर व गुटखे के कारण मुहँ के कम खुलने का इलाज।डॉक्टर नूतन मीणा ने बताया की दर्द रहित दाँत निकालना सड़े गले दाँतों को बिना निकाले ईलाज दाँतों की नसों का इलाज (RCT) मशीन द्वारा दाँतों की सफाई मुँह की बदबू व पायरिया का इलाज दाँतों की कलर की फिलिंग करना मेटल व दाँत के कलर के फिक्स दाँत लगाना फिक्स व निकालने वाली बत्तीसी बनाना केमरे व्दारा दाँतों का परीक्षण बिना चीरा लगाये अक्ल डाड निकालना लेजर तकनीक से दाँतों का इलाज दाँतों की ब्लीचिंग बच्चों के दाँतों से सम्बन्धित सभी बिमारियों का इलाज आधुनिक सुविधा के साथ किया जाएगा साथ ही दो अन्य डॉक्टर भी देंगे हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं जिसमें डॉक्टर रणधीर कुमार एम. डी. एस (ऑर्थोडेंटिक्स), कंसल्टेंट ऑर्थोडॉन्टिस्ट. सहायक प्रोफसर (NIMS) व डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा एम. डी. एस (मेक्सिलोफेशियल) कंसल्टेंट ओरल सर्जन भी अपनी सेवाएं देंगे।