प्रारंभिक शिक्षा के संस्था प्रधानों की वाकपीठ में हुई शैक्षिक ओर सह शैक्षिक वार्ताएं 

बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती सभी उच्च प्राथमिक ओर प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की आज बांसी के पास स्थित धूणी माता वाले बाबा मन्दिर प्रांगण में मां सरस्वती मां की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई ।

प्रारंभिक शिक्षा के संस्था प्रधानों की वाकपीठ में हुई शैक्षिक ओर सह शैक्षिक वार्ताएं 

प्रारंभिक शिक्षा के संस्था प्रधानों की वाकपीठ में हुई शैक्षिक ओर सह शैक्षिक वार्ताएं 

22 फरवरी

बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती सभी उच्च प्राथमिक ओर प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की आज बांसी के पास स्थित धूणी माता वाले बाबा मन्दिर प्रांगण में मां सरस्वती मां की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई ।

उद्घाटन अवसर पर शिक्षक राष्टीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र बक्षी नर्बदा शंकर अजय डांगी वाकपीठ के संरक्षक रणजीत राय महेंद्र जैन वाकपिथ अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा वाकपीठ सचिव भगवत सिंह शक्तावत कोषाध्यक्ष गोपाल टेलर शंकर सालवी ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगति शील भंवर लाल मेघवाल अध्यक्ष सियाराम मौजूद रहे । आज की वार्ताओ के विषय प्रभावी प्रार्थना सभा का प्रभावी आयोजन ,मध्यान्ह भोजन बाल गोपाल दुग्ध योजना ,नई शिक्षा नीति में आंगन पाठशाला ओर मेंटर टीचर की भूमिका ,स्वास्थ्य शिक्षा , समग्र शिक्षा योजना से प्राप्त विभिन्न मद का सदुपयोग राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम का प्रभावी आयोजन ,बस्ता मुक्त दिवस बाल सभा बाल संसद का प्रभावी आयोजन पर कुशल ओर निष्णात संस्था प्रधानों ने अपनी अपनी वार्ता विस्तार से प्रस्तुत की । वाकपीठ के प्रथम दिवस का संचालन भगवत सिंह शक्तावत ने किया । अतिथियों ने शैक्षिक उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास के लिए प्रोत्शाहित किया । आभार यह जानकारी भगवंत सिंह शक्तावत ने दी