महंगाई राहत रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरण कर किया केम्प का शुभारंभ
ग्राम पंचायत लसाडिया कला में दिनांक 12/6/2023 से मोबाईल शिविर प्रारम्भ हुआ ।राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन के लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर के उदघाटन में पहुंचे , प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ ललित बोरीवाल,ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल जाट, मण्डल अध्यक्ष नारायण लाल जाट , सरपच मीठू लाल सालवी ,उपखंड अधिकारी नीता वसीटा , तहसीलदार विजय कुमार रेगर , विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर ,नायब तहसीलदार रामचंद्र वैष्णव के द्वारा पंजीयन कार्ड वितरण कर शिविर का शुभारंभ किया ।
महंगाई राहत रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरण कर किया केम्प का शुभारंभ
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
ग्राम पंचायत लसाडिया कला में दिनांक 12/6/2023 से मोबाईल शिविर प्रारम्भ हुआ ।राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन के लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर के उदघाटन में पहुंचे , प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ ललित बोरीवाल,ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल जाट, मण्डल अध्यक्ष नारायण लाल जाट , सरपच मीठू लाल सालवी ,उपखंड अधिकारी नीता वसीटा , तहसीलदार विजय कुमार रेगर , विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर ,नायब तहसीलदार रामचंद्र वैष्णव के द्वारा पंजीयन कार्ड वितरण कर शिविर का शुभारंभ किया ।
डॉ ललित बोरीवाल ने आम जन को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सन्देश बताते हुवे हर घर तक, हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की अपील की । ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी विनोद गन्ना ने बताया कि शिविर मे 175 से अधिक लाभार्थी को मंहगाई राहत के तहत पंजीयन करवाया 5 लाभार्थी ने चिरंजीवी योजना ₹850 जमा करा चिरंजीवी बीमा का लाभ हेतु पंजीयन कराया एवं 15 पारिवारिक पेन्शन के आवेदन ई मित्रा के माध्यम से करवाये शिविर में पूर्व सरपंच शिव लाल गर्ग , गोवर्धन लाल सोनी पहुना ग्राम विकास अधिकारी जमना लाल रेगर ,अतिरिक्त विकास अधिकारी मजीद खा , शिक्षा विभाग से संदर्भ व्यक्ति शंकर लाल बैरवा ,पीईईओ राजेश धान्दा ,पीईईओ क्षेत्र से माधव लाल ,कैलाश चन्द्र सहित अध्यापक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
महगाई राहत केम्प मे आये अतिथियो का स्वागत अभिनन्दन युवा सरपंच मीठू लाल सालवी,उप सरपंच, प्रकाश सेन ग्रामीण जन शंकर गाडरी, हिरा लाल ,मीठू ला ,भैरू लाल ,मांगी लाल सालवी, शंकर जोगी ,कैलाश जाट ,रतन रेगर नारायण प्रजापत आदि ने भावभीना स्वागत अभिनन्दन किया ।