राजस्थान कौशल विकास योजना के तहत एस्पिरैंट एजुकेशन संस्थान के द्वारा

चित्तौड़गढ़ में बार टेंडर मर्ज विथ फूड एंड बेवरेज सर्विस कोर्स चलाया जा रहा हैं | इसमें 176 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं | प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं |इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए लैंगिक समानता एवं महिलाओ की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में राजस्थान कौशल विकास योजना के तहत एस्पिरैंट एजुकेशन संस्थान १ मार्च से ८ मार्च तक विभिन्न प्रकार की गतिविधिया आयोजित की जाएगी |जिसमे १ मार्च को अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया | अतिथि के रूप में मिस्टर विकास कुमार पधारे | उन्होंने कौशल विकास के बारे मे प्रशिक्षुओं को जानकारी प्रदान की |इस दौरान सेण्टर हैड, सभी ट्रेनर और पूर्ण स्टाफ कार्यक्रम
में उपस्थित थे |