भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ की मीटिंग जिला अध्यक्ष लेहरु लाल की अध्यक्षता में तेजा जाट छात्रावास में हुई

आज भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ की मीटिंग तेजा जाट छात्रावास में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लेहरु लाल जी जाट ने की मुख्य अतिथि रतनलाल डुढाप्रतापगढ़ रामनारायण जाट विशिष्ट अतिथि बंसी लाल पाटीदार कारुलाल पाटीदार अब्दुल कदीर चैन राम डांगी लतीफ खान बाबू खान जी फरमान खान भगवती लाल खटीक लालू राम डांगी वर्दी चंद डांगी शांति लाल डांगी नानूराम डांगी जीतू गुर्जर कालू लाल रेगर जयचंद दांगी लालू राम लालचंद खटीक ना ना ना सभी किसानों ने मांग की विदेशी आयात बंद करने के लिए अफीम किसानों को नए लाइसेंस 400000 पट्टे दिए जाए पुराने रुके हुए 1990 से आज तक के सभी पट्टे बहाल किया जाए एमएसपी गारंटी कानून बनाया जावे अग्नीपथ योजना वापस ले जावे वरना किसान बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी भारत सरकार की रहेगी ज्ञापन राष्ट्रपति जी के नाम जिला कलेक्टर महोदय चित्तौड़गढ़ को दिया दिनांक 31 जुलाई 2022 जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ लेहरु लाल जाट

भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ की मीटिंग जिला अध्यक्ष लेहरु लाल की अध्यक्षता में तेजा जाट छात्रावास में हुई