राज्यमंत्री ने डीएमएफटी मद से खेल स्टेडियम के लि कलेक्टर को प्रस्ताव सौंपे शीघ्र होंगे स्वीकृत। ए जिला कलेक्टर को प्रस्ताव सौंपे शीघ्र होंगे स्वीकृत।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी मद से खेल स्टेडियम एवं सड़क निर्माण हेतु जिला कलेक्टर अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट को प्रस्ताव सौंपे।

राज्यमंत्री ने डीएमएफटी मद से खेल स्टेडियम के लि कलेक्टर को प्रस्ताव सौंपे शीघ्र होंगे स्वीकृत। ए जिला कलेक्टर को प्रस्ताव सौंपे शीघ्र होंगे स्वीकृत।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी मद से खेल स्टेडियम एवं सड़क निर्माण हेतु जिला कलेक्टर अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट को प्रस्ताव सौंपे।
राज्यमंत्री ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर खेल विभिन्न ग्राम पंचायतो में आधारभूत सुविधाओं के अभाव की देखते हुए 13 स्थानों पर स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए 50 लाख की स्वीकृति हेतु ग्राम पंचायत सेमलिया, ग्राम पंचायत नेतावलगढ़ पाछली, पुरोहितों का सांवता, मानपुरा, सहनवा, सोनगर, गिलुंड, धीरजी का खेड़ा, बड़ोदिया, सादी, धनेतकला, पाल, घोसूंडी के प्रस्ताव दिए।
उन्होंने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में जारी 13 सड़कों की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करते हुए वंचित रही निम्न 4 सड़को मुख्य सड़क से बस्सी बांध पर टुकड़ा माताजी तक 1 किमी, कन्नौज से केसरपूरा की ढाणी धीरजी का खेड़ा तक 4 किमी, विजयपुर से 132 केवी भूखी माता तक 3 किमी, मुख्य सड़क से निलिया महादेव तक 3 किमी तक नवीन सड़क एवं नवीनिकरण के लिए प्रस्ताव देते हुए बताया की उक्त सड़के महत्वपूर्ण होने के साथ साथ धर्म स्थलों को जोड़ती है एवं आमजनता के आवगमन का भी मुख्य मार्ग है जिसकी स्वीकृति आमजन के हित में अति आवश्यक है।
नवरतन जीनग