सामाजिक जागरुकता, चेतना तथा साहित्य लेखन विकाश हेतु जुडे रहे भारतीय दलित साहित्य अकादमी से--- तुलसी राम सालवी
उक्त जानकारी देते हूऐ भारतीय दलित साहित्य अकादमी की बेठक में पधारे आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के महा सचिव तुलसी राम सालवी ने व्यक्त किये तथा अकादमी चितोडगढ के द्वारा किये जा रहे साहित्यक कार्यक्रमो की प्रसंसा की।

सामाजिक जागरुकता, चेतना तथा साहित्य लेखन विकाश हेतु जुडे रहे
भारतीय दलित साहित्य अकादमी से--- तुलसी राम सालवी
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चितोडगढ 12 जून
कभी भी किसी तरह का सॅकट आ जाऐ ,किसी पर तब हर तरह से सहयोगात्मक भावना रखते हूऐ एक सजग टीम जगह जगह पर अवश्य हों।
जो कोई भी ऐसा परिवार जो गरीबी के कारण अपने बच्चो को पढाना चाहे मगर आर्थिक रूप से कमझोर होने से पढा नही पा रहे हो। ऐसों के सहयोग के लिए हम ऐक टीम गठीत करते हूऐ सहयोग करने की पहल करें। साहित्य लेखन में रूची रखने वाले जो कोई भी हो
बहूजन समाज में उन्हे प्रोत्साहन किया जाऐ।
उक्त जानकारी देते हूऐ भारतीय दलित साहित्य अकादमी की बेठक में पधारे आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के महा सचिव तुलसी राम सालवी ने व्यक्त किये तथा अकादमी चितोडगढ के द्वारा किये जा रहे साहित्यक कार्यक्रमो की प्रसंसा की।
इस दोरान अकादमी के मिडीया प्रचार प्रसार अधिकारी कालुराम सालवी आरणी ने अकादमी के कामों की सराहना करते हूऐ जिले भर से बहुजन साहित्यकारो का बडा सेमीनार किये जाने का प्रस्ताव रखा।
आम मेवाड सालवी समाज महिला महासभा की अध्यक्षा बदाम सालवी ने महिलाओ में जागृत तथा ऐकता के लिए लगातार महिला सेमिनार का आयोजन होते रहने की पहल की।
अकादमी के महिला जिलाध्यक्ष पार्वती सालवी ने सभी बहनों से आग्रह किया कि महिलाए आवश्यक तोर पर किसी भी आयोजन जो कि बहुजन मुल निवासी वर्ग के जागृती के लिए , बौद्धिक विकास के लिए कही पर भी आयोजित हो, परिवार सहित, महिलाऐ आगे रहे, अवश्य भाग लें ताकि मानसिक विकाश घर परिवार में सभी का ऐक साथ हो।
इस दोरान राजसमंद से सुमित सालवी, तथा चितोडगढ से सुसनाह सालवी व सॅतोष नातडीवाल आदि ने भी समाज तथा अकादमी के विशेष बैठक में अपने विचार रखे।
समाचार
पार्वती सालवी
महिला
जिलाध्यक्ष , भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ राजस्थान
12-6-2023