यूथ मतदाताओं ने मेहंदी लगाकर मतदान के लिए किया जागरूक

यूथ मतदाताओं ने मेहंदी लगाकर मतदान के लिए किया जागरूक

(दिलखुश टाटावत)
देवली। जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक के निदेशानुसार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से आम मतदाताओं को जागरुक करने और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसके तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में स्वीप कार्यक्रम भँवर लाल वैष्णव, अध्यापक के मार्गदर्शन में कक्षा  ग्यारहवीं और बारहवीं में अध्ययनरत युवा मतदाता बालिकाएं जो पहली बार अपने मत का उपयोग करेगी ने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर यूथ चला बूथ, मतदान मेरा अधिकार, मैं हूँ पंछी गूंज, अपने मत का करो यूज, लोक तंत्र का पर्व, 25 नवंबर 2023 को मतदान अवश्य करेंगे आदि लिख कर मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, व्याख्याता शंकर लाल सोनी,  व.अध्यापक भगत सिंह मीणा ने भी मतदान करने के लिए जागरुक किया।