विधायक अर्जुन जीनगर ने हीरो बनने के चक्कर में वन्य जीव अधिनियम की उड़ाई धज्जियां, सड़क के मध्य की ज़हरीले सांप के साथ की छिछोरापन हरकतें।, वायरल वीडियो की एन डी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है
कपासन विधायक अर्जुन जीनगर ने हीरो बनने के चक्कर में वन्य जीव अधिनियम की उड़ाई धज्जियां, सड़क के मध्य की ज़हरीले सांप के साथ की छिछोरापन हरकतें।
विधायक अर्जुन जीनगर ने हीरो बनने के चक्कर में वन्य जीव अधिनियम की उड़ाई धज्जियां, सड़क के मध्य की ज़हरीले सांप के साथ की छिछोरापन हरकतें।
संवादाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़/ राशमी। विधानसभा भ्रमण के दौरान शुक्रवार को बावलास से जाते समय रात्रि 9.30 बजे के लगभग आधा किलोमीटर पहुंचते ही बीच रास्ते पर बहुत बड़े ज़हरीले सांप को जब राशमी विधायक अर्जुन जीनगर ने देखा तो अचानक सांप पर नजर पड़ने से विधायक ने गाडी रूकवाया हालांकि उनका मकसद सांप की रक्षा करना था कि कहीं इस वन्य जीव ज़हरीले सांप के ऊपर से रात्रि के अंधेरे में कोई अज्ञात वाहन ना गुजर जाए और सांप की कहीं मौत ना हो जाए इसलिए संभवतया विधायक जीनगर उस सांप को पूंछ की तरफ से पकड़ कर रोड़ के एक तरफ छोड़ना चाह रहे होंगे लेकिन इसके बिल्कुल उल्टा अचानक गाड़ी से उतरते ही न जाने विधायक अर्जुन जीनगर की बुद्धि को क्या हुआ कि उनके अंदर का छिछोरापन अचानक जाग गया और विधायक ने उस ज़हरीले सांप को जो लगभग छः से आठ फीट लम्बा रहा होगा को पूंछ की तरफ से पड़कर कुछ देर तो स्वयं हंसते हुए छिछोरापन खेल खेलते रहे और उसके बाद विधायक ने अपने ड्राइवर को निर्दोष ज़हरीले सांप को खेलने के लिए पकड़ा दिया। इस पूरे वाकये के दौरान विचार आवाज जहरीला सांप यह नहीं समझ पाया कि क्या विधायक उन्हें चुनावी आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं कहीं उसे सांप के भाग्य तो नहीं खुल गए की एक विधायक महोदय का हाथ उसे बेचारे सांप के ऊपर अपनी कृपा बरसा रहा है खेर उस सांप के साथ खेलने के बाद जब ड्राइवर का भी मन भर गया तो उसने उसे साईड में फेंक दिया जबकि सांप से खेलते समय दो बार वह ड्राइवर खुद सांप की चपेट में आने से बच सका। इस दौरान यह भी संभव था कि वह सांप इन दोनों में से किसी एक को काट लेता अपनी जाम जोखिम में डाल अपने आप को हीरो साबित करने मात्र के लिए विधायक ने इस प्रकार का छिछोरापन तो किया ही इसके साथ ही अपना वीडियो भी बना कर वायरल करवाया है हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन अब यह वीडियो धड़ल्ले से व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल किया जा रहा है। सम्भवतया विधायक अर्जुन जीनगर सांप को बचाकर अपने आप को हीरो साबित करना चाहे रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं देखा जाए तो विधायक की यह छिछोरापन हरकत बचकाना तो दिख ही रही है उसी के साथ इस हरकत से वन्य जीव अधिनियम की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है क्या यह चार बार राशमी कपासन और गंगरार से विधायक रह चुके व्यक्ति को ऐसी हरकत करना शोभा देता है या नहीं यह तो दर्शक ही बता पाएंगे? क्या इस पर आचार संहिता के दौरान इस प्रकार की हरकत पर वन विभाग कोई एक्शन लेगा या नहीं या तो समय ही बताएगा लेकिन जो भी हो किसी भी वन्य जीव के साथ ऐसी छिछोरापन हरकत कर विडियो बनाया एक संवैधानिक पद पर रहने वाले विधायक को शोभा तो नहीं देता।