जिले में आर्म्स एक्ट में अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई

जिले में आर्म्स एक्ट में अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई

(दिलखुश टाटावत)    
देवली। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के निर्देश पर डीएसटी टीम के सदस्य मंजूर अली की ओर से दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए हैं।यह कार्रवाई शनिवार को की गई सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में की गई। इस दौरान पुलिस को दो युवक एनफील्ड बाइक पर घूमते पाए जाने की सूचना मिली तथा यह भी इनपुट मिला कि वह हथियारों की खरीद फरोख्त की फिराक में है। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों के दबोच लिया। यह युवक लवेश उर्फ लविश शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी आदर्श नगर देवली रोड टोंक व अजय सैनी पुत्र रामदास सैनी निवासी मोदी की चौकी टोंक है। जिनके पास से पुलिस ने आठ अवैध पिस्तौल 233 जिंदा कारतूस (7.65 एमएम) व 12 मैगजीन बरामद की है. वहीं पुलिस ने रॉयल एनफील्ड भी बरामद की है। जिले में आर्म्स एक्ट की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।