नेवरबाग तेजाजी मंदिर के परिसर से अतिक्रमण हटाने की मांग

नेवरबाग तेजाजी मंदिर के परिसर से अतिक्रमण हटाने की मांग

देवली। शहर के एजेंसी एरिया नेवरबाग तेजाजी मंदिर विकास एवं प्रबंधन समिति ने उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को एक ज्ञापन सौंपकर मंदिर परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। समिति का आरोप है कि वहां के ओमप्रकाश साहू ने परिसर में अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य कर रहा है और मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया कि मंदिर परिसर में अतिक्रमण होने से श्रद्धालुओं को दर्शन और परिक्रमा करने में परेशानी हो रही है। श्रावण मास में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और अतिक्रमण के चलते उनके लिए जगह नहीं बचती है। ओमप्रकाश साहू का प्लाट साइज 20x40 फीट है, लेकिन वह मंदिर परिसर की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। समिति ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि मंदिर परिसर में पड़े हुए निर्माण सामग्री को हटवाया जाए और मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन और परिक्रमा करने में कोई परेशानी न हो।