लायंस क्लब बालोतरा द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवं आईओएल ऑपरेशन शिविर का आयोजन: 566 मरीजों की जाँच कर 358 मरीजों को चश्में किए वितरित

बालोतरा। लायंस क्लब बालोतरा द्वारा शनिवार को हनुमंत भवन बालोतरा में आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं आईओएल ऑपरेशन शिविर उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक अरूण चौधरी, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लायन मुकेश जैन तथा डॉ. विकास पालीवाल द्वारा किया गया।
लायंस क्लब बालोतरा के सचिव लायन वैभव मित्तल ने बताया कि शिविर जिला अंधता निवारण समिति बाड़मेर, सोसायटी फोर ऑप्टिकल हेल्थ केयर बालोतरा एवं लायंस क्लब बालोतरा के संयुक्त तत्वावधान में स्व. मिश्रीमल कमलादेवी मेवाराम शांतिदेवी सोहनलाल विक्की की स्मृति में बाबूलाल, पुखराज, अशोक कुमार बिंदल एम.पुखराज टेक्सटाइल परिवार बालोतरा के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम शुभारंभ अध्यक्ष लायन पवन लोहिया के स्वागत भाषण से हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश जैन ने कहा कि आँखे हैं तो जहां हैं अत: आँखों की देखभाल अवश्य करनी चाहिए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विकास पालीवाल ने कहा कि बालोतरा में आई बैंक की परम आवश्यकता है अत: विधायकजी से निवेदन करता हूं कि बालोतरा में आई बैंक की स्थापना करावे जिससे प्राप्त होने वाले नेत्रदान का बालोतरा में ही समय पर उपयोग किया जा सके। पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल का मुख्य कार्य हैं साईट फर्स्ट। जिसको पुरा करने के लिए लायंस क्लब बालोतरा ने पिछले 40 साल में यह 31वां शिविर हैं।
नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने लायंस क्लब बालोतरा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि विधायक अरूण चौधरी ने इस शानदार सेवा कार्य के लिए दानदाता परिवार का आभार जताया। बालोतरा को स्वच्छ बनाने में क्लब व उपस्थित जनता का सहयोग मांगा तथा आई बैंक स्थापना मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर संयोजक लायन पुखराज सालेचा ने बताया कि शिविर में पालीवाल आई हॉस्पिटल बालोतरा के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास पालीवाल द्वारा 566 मरीजों की जांच कर दवाईयां व 358 मरीजों को चश्में वितरीत किए गए तथा ऑपरेशन योग्य 40 मरीजों को भर्ती कर पालीवाल आई हॉस्पिटल बालोतरा में आईओएल ऑपरेशन किए जाएंगे।
सचिव लायन वैभव मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन लायन अशोक गोयल ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय सचिव लायन अशोक गोयल, दानदाता लायन पुखराज बिंदल, कोषाध्यक्ष लायन संतोष मदानी, पूर्व अध्यक्ष लायन भंवरलाल चौपड़ा, लायन कन्हैयालाल सिंहल, लायन सत्यप्रकाश सिंहल, लायन मुनीश शर्मा, लायन अनूप शर्मा, लायन रोहित मेहता, लायन श्याम मालवीय, लायन मोहन भाई पंजाबी, लायन दत्ताराम खारवाल तथा लायंस क्लब बालोतरा यूथ व बालोतरा थार के सदस्य उपस्थित रहें।